रामगढ़ में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

Spread the News

रामगढ़, 1 सितंबर 2025: जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को रामगढ़ के समाहरणालय परिसर में स्थित टाउन हॉल में धरती आबा जनजातीय ग्राम विकास अभियान के तहत भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए आदि कर्मयोगी अभियान का जिला स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। यह शिविर 1 से 3 सितंबर तक चलेगा।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कल्याण अधिकारी श्री सिद्धार्थ शंकर चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती इंदुप्रभा खलखो और अन्य अधिकारियों ने दीप जलाकर किया। इस अभियान के तहत रामगढ़ जिले के 92 आदिवासी बहुल गांवों, जिनमें पतरातू (63), गोला (15), मांडू (10), रामगढ़ (3) और चितरपुर (1) शामिल हैं, को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।

इस पहल के तहत अनुसूचित जनजाति और आदिम जनजाति समुदायों को केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास, जल जीवन मिशन, बिजली कनेक्शन, मोबाइल नेटवर्क, आयुष्मान भारत कार्ड, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, आधार कार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूलों में कक्षाओं और छात्रावासों का निर्माण, कौशल विकास केंद्र, आदिवासी विपणन केंद्र, और वन अधिकार पत्र के तहत कृषि, पशुपालन व मत्स्य पालन से जोड़ने जैसे 25 से अधिक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।

प्रशिक्षण का पहले दिन जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों और सामुदायिक सेवा संगठनों (CSO) ने प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षकों और कर्मचारियों को गांवों के हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की रणनीति समझाई। प्रशिक्षण में नुक्कड़ नाटक और विभिन्न गतिविधियों के जरिए ग्रामीण समस्याओं को उजागर किया गया और प्रशासन द्वारा समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों को दर्शाया गया। ये प्रशिक्षित कर्मचारी अब प्रखंड स्तर पर गांवों के मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण देंगे।

आदि कर्मयोगी अभियान आदिवासी समुदायों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए प्रधानमंत्री की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसे देशभर में लागू किया जा रहा है। यह अभियान ग्रामीण विकास को नई दिशा देने का वादा करता है।