राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में करम महोत्सव का भव्य आयोजन

Spread the News

रामगढ़ : राधा गोविन्द विश्वविद्यालय प्रांगण में मंगलवार, 02 सितम्बर 2025 को झारखंड की संस्कृति और परंपरा के प्रतीक करम महोत्सव का भव्य आयोजन पूर्व संध्या पर किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत करम पेड़ की डाली स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह ने सभी को कर्मा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सामाजिक एकता, भाईचारा और प्रकृति-प्रेम का संदेश देता है। सचिव प्रियंका कुमारी ने इसे भाई-बहन के स्नेह और सामूहिकता की भावना से जोड़ते हुए प्रकृति संरक्षण का प्रतीक बताया। कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि ने इसे भाई-बहन के अटूट प्रेम और प्रकृति पूजन का पर्व कहा। वहीं कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल ने इसे आदिवासी संस्कृति का अभिन्न अंग बताया, जो प्रकृति संरक्षण के संकल्प को मजबूत करता है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक आदिवासी झूमर नृत्य, गीत और मांदर की थाप पर अपनी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रदर्शन किया। पूरे परिसर में उत्सव का उल्लास छा गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन अकरी-बटरी प्रसाद वितरण के साथ हुआ।