रामगढ़ : 01 सितम्बर 2025, दिन सोमवार को राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एम.एड., बी.एड. एवं डी.एल.एड. सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं को भावभीनी विदाई दी गई।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद प्रशिक्षुओं द्वारा मनमोहक नृत्य और संगीत प्रस्तुत कर सांस्कृतिक विविधता का परिचय दिया गया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी ने प्रशिक्षुओं को नई राह पर सफलता की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की।
कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन और परिश्रम को जीवन का मूल मंत्र बनाने का संदेश दिया। वहीं, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि सफलता के लिए व्यक्ति में जुनून और कार्य को सरलता से करने की जिद्द होनी चाहिए।
शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस प्रकार के समारोह विद्यार्थियों के लिए न केवल यादगार होते हैं बल्कि यह उन्हें आत्मविश्वास और भविष्य के लिए प्रेरणा भी प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकगण तथा सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।