राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में फ्रेशर्स का स्वागत और पासआउट छात्रों को यादगार विदाई दी गई।

Spread the News

फ्रेशर-कम-फेयरवेल पार्टी में झूमे छात्र-छात्राएँ

रामगढ़, 01 सितम्बर 2025। फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़ में फ्रेशर-कम-फेयरवेल पार्टी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर नए विद्यार्थियों का स्वागत और 2025 बैच के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई।

विश्वविद्यालय के एच-ब्लॉक सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। नृत्य, संगीत और नाट्य कार्यक्रमों ने पूरे माहौल को उत्साह और उल्लास से भर दिया।

कुलाधिपति बी. एन. साह ने छात्रों को परिश्रम और अनुशासन को जीवन का मूलमंत्र बनाने की प्रेरणा दी। सचिव प्रियंका कुमारी ने गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि ने नए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार की परंपरा को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने 2025 बैच के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं।

कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल ने अनुशासन और परिश्रम के महत्व पर बल दिया, वहीं विभागाध्यक्ष डॉ. अवनीश कुमार ने फ्रेशर और सीनियर छात्रों के बीच सहयोग एवं सौहार्द को विश्वविद्यालय की विशेष पहचान बताया।

इस अवसर पर वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. विश्वदीपक कुमार और दीपक कुमार ने किया।

इस आयोजन के हॉस्पिटैलिटी पार्टनर मोंगनिस केक और मयूखा रेस्टोरेंट, रामगढ़ रहे।