हेमंत सोरेन ने लालू प्रसाद से की मुलाकात, बिहार चुनाव पर चर्चा

Spread the News

पटना, 1 सितंबर 2025: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ और 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मुलाकात में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लालू की बेटी रोहिणी आचार्य भी मौजूद थीं।

सोरेन सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे लालू के आवास पहुंचे, जहां इंडिया गठबंधन की रणनीति और बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर विस्तृत चर्चा हुई। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने बिहार में सम्मानजनक सीटों की मांग रखी, जिस पर अभी अंतिम फैसला होना बाकी है। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ भी चर्चा का केंद्र रही, जो चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के खिलाफ है। इस प्रक्रिया पर कथित तौर पर 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने का आरोप है। सोरेन ने केंद्र की एनडीए सरकार पर विपक्ष को दबाने के लिए एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

सोरेन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “पितातुल्य लालू जी से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।” यह मुलाकात दोनों नेताओं के बीच गहरे सियासी और व्यक्तिगत रिश्तों को दर्शाती है। यह मुलाकात बिहार-झारखंड की सियासत में विपक्षी एकता को मजबूती दे सकती है।