रामगढ़ : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शनिवार, 30 अगस्त 2025 को राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़ के खेल मैदान में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ।
कुलाधिपति बी. एन. साह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि “मेजर ध्यानचंद का खेल भावना, समर्पण और देश प्रेम युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेगा।” सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि “खेल न केवल शारीरिक विकास का साधन है, बल्कि मानसिक संतुलन और अनुशासन का आधार भी है।” पूरे आयोजन का नेतृत्व लेफ्टिनेंट डॉ. अमन वर्मा ने किया।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने गुलेल, मटका दौड़, फुटबॉल, कबड्डी, स्विमिंग, योगा और बुशू जैसे खेलों में भाग लिया। बालक फुटबॉल फाइनल में आदिवासी क्लब, रामगढ़ विजेता रहा, जबकि बालिका वर्ग में चिकोर टीम ने खिताब जीता। मटका दौड़ में बीना कुमारी प्रथम रहीं। स्विमिंग में बालक वर्ग में कमलेश कुमार और बालिका वर्ग में भारती कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। योगा प्रतियोगिता में सुरज कुमार और पुनम कुमारी विजेता बने। बुशू खेल में रामकुमार और खुशी कुमारी ने पहला स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, डीएसओ संजीव कुमार, डीएससी विकास कुमार गोप और पर्यटन विशेषज्ञ सत्यम जी उपस्थित रहे।
विजेताओं और उपविजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। पूरे दिन विश्वविद्यालय का वातावरण खेल भावना और उत्साह से सराबोर रहा।