रांची, 30 अगस्त 2025: इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी आज रांची पहुंच रहे हैं। उनकी यात्रा का उद्देश्य 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए समर्थन जुटाना है। इस दौरान वे झारखंड के मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात विपक्ष की एकजुटता और जेएमएम के समर्थन को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
रेड्डी ने 21 अगस्त को नामांकन दाखिल किया, जिसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत 160 सांसदों ने समर्थन दिया। वे तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं। रांची में जेएमएम के दो राज्यसभा सांसदों का समर्थन उनके लिए अहम है। विपक्ष इस चुनाव को “संविधान बनाम संघ” की वैचारिक लड़ाई बता रहा है, जबकि रेड्डी को उनके सलवा जुडूम जैसे फैसलों के लिए “संविधान का रक्षक” कहा जा रहा है।
एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, और संख्याबल में उनकी स्थिति मजबूत है। हालांकि, रेड्डी सभी सांसदों से समर्थन मांग रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह के “नक्सल सोच” के आरोप का रेड्डी ने खंडन किया है। यह मुकाबला दक्षिण भारत के दो नेताओं के बीच रोचक है। रांची यात्रा विपक्ष की रणनीति को मजबूती देगी।