पीएम मोदी पर अपशब्द मामले में रिजवी जेल में, नौशाद की तलाश जारी

Spread the News

दरभंगा, 29 अगस्त 2025: बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपशब्द कहने वाले मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह घटना 27 अगस्त को सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक पर कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हुई। वायरल वीडियो में रिजवी द्वारा मंच पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद मामला तूल पकड़ गया। अब पुलिस रैली के आयोजक मोहम्मद नौशाद की तलाश में छापेमारी कर रही है।

रिजवी, सिंहवाड़ा के भपुरा गांव का निवासी, पिकअप चालक और पंचर दुकान चलाता है। बीजेपी जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण मन्ना की शिकायत पर सिमरी थाने में उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 153A, 504 और 505 के तहत केस दर्ज हुआ। शुक्रवार को कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। दरभंगा एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर रिजवी की पहचान हुई। नौशाद, जो यूथ कांग्रेस से जुड़ा है, ने माफी मांगी, दावा किया कि रिजवी बाहरी था। बीजेपी ने नौशाद को मुख्य साजिशकर्ता बताकर कार्रवाई की मांग की।

बीजेपी ने इसे “लोकतंत्र पर धब्बा” करार दिया। अमित शाह और जेपी नड्डा ने राहुल गांधी व तेजस्वी यादव से माफी मांगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इसे राजद की गुंडागर्दी बताया। कांग्रेस ने इसे बाहरी व्यक्ति की हरकत करार दिया। पुलिस नौशाद की तलाश में जुटी है। बिहार चुनाव से पहले यह मामला सियासी तापमान बढ़ा सकता है।