गिद्दी-रेलीगढ़ा में गणपति महोत्सव की धूम, श्रद्धालुओं ने की भव्य आराधना

Spread the News

गिद्दी/रेलीगढ़ा, 27 अगस्त 2025: गिद्दी तथा रेलीगढ़ा इलाकों में बुधवार के दिन गणेश उत्सव का समारोह बड़े जोश और उल्लास के साथ मनाया गया। गिद्दी क्षेत्र के तूफान चौराहा, हनुमान चौराहा, अधिकारी कॉलोनी, रेलीगढ़ा के पक्का धौरा साथ ही बड़काचुंबा के पारबगी टोला में विघ्नहर्ता गणेश की औपचारिक आराधना संपन्न हुई। इन विभिन्न स्थलों पर आकर्षक पंडाल सजाए गए थे तथा मनमोहक मूर्तियां विराजमान की गईं, जो भक्तों को अपनी ओर खींच रही थीं।

बड़काचुंबा पारबगी टोला के समारोह में हजारीबाग लोकसभा सदस्य मनीष जायसवाल तथा मांडू के विधायक निर्मल महतो ने गणेश जी के चरणों में हाजिरी दी और उनका आशीष प्राप्त किया। आराधना के उपरांत सभी जगहों पर लगातार प्रसाद बांटा गया। गिद्दी के तूफान चौराहा और रेलीगढ़ा पक्का धौरा के पंडालों में रात भर तक भक्तों की कतारें लगी रहीं।

पूरे दिनभर गणेश भजनों की धुनों से वातावरण गुंजायमान रहा, जिससे समूचा क्षेत्र श्रद्धा और भक्ति की लहरों में सराबोर हो गया। स्थानीय निवासियों का मानना है कि ऐसे उत्सवों से धार्मिक सद्भावना मजबूत होती है तथा समाज में उत्साह का संचार होता है। इस गणेश महोत्सव ने गिद्दी-रेलीगढ़ा को आस्था के रंगों से सराबोर कर दिया।