रामगढ़ : राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग में फ्रेशर्स पार्टी 2025 का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत करना और उन्हें कॉलेज जीवन की यादगार शुरुआत देना रहा।
रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें सीनियर्स और जूनियर्स ने मिलकर शानदार डांस, सिंगिंग और फैशन शो पेश किए। संगीत और तालियों की गूंज से पूरा हॉल उत्सवमय माहौल में डूब गया। विद्यार्थी जमकर नाचे और हँसी-मस्ती से भरे खुशनुमा पल साझा किए।
विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने स्वागत भाषण में छात्रों को नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहने और अनुशासित रहकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह ने नवागंतुकों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सचिव प्रियंका कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज जीवन नए अनुभवों, उत्साह और सपनों की शुरुआत का समय होता है, जो आगे उपलब्धियों का मार्ग प्रशस्त करता है।
धन्यवाद ज्ञापन विभाग के व्याख्याता विपुल कुमार ने किया। उन्होंने छात्रों से मिल-जुलकर आगे बढ़ने और सकारात्मक वातावरण बनाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
फ्रेशर्स पार्टी विद्यार्थियों के लिए दोस्ती, उल्लास और अविस्मरणीय यादों का एक खास अवसर बन गई।