रामगढ़: गैंगस्टर मयंक सिंह के रिमांड पर कोर्ट का फैसला सुरक्षित

Spread the News

रामगढ़, 26 अगस्त 2025: रामगढ़ की एक स्थानीय अदालत में कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह उर्फ सुनील कुमार मीणा के रिमांड को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान दोनों पक्षों ने अपनी दलीलें पेश कीं, जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

सरकारी वकील ने कोर्ट में दावा किया कि सुनील कुमार ही मयंक सिंह है और उसका कई संगीन आपराधिक मामलों में शामिल होना साबित होता है। उन्होंने मयंक सिंह की रिमांड की मांग करते हुए कहा कि उससे पूछताछ आवश्यक है ताकि अन्य मामलों की गहराई से जांच हो सके। दूसरी ओर, बचाव पक्ष के वकील हेमंत सिकरवार ने तर्क दिया कि उनका मुवक्किल सुनील कुमार है, न कि मयंक सिंह। उन्होंने यह भी बताया कि लालपुर थाना के रंगदारी मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल हो चुकी है, जिसके आधार पर रिमांड की आवश्यकता नहीं है।

गौरतलब है कि मयंक सिंह को हाल ही में अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर झारखंड लाया गया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद जज ने फैसला सुरक्षित रखा, जिसका इंतजार अब सभी को है। इस मामले में अगली सुनवाई पर कोर्ट के निर्णय से स्थिति और स्पष्ट होगी।