रामगढ़ : दिनांक 24 अगस्त 2025 को श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल, रामगढ़ में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक हासिल किए। विश्वविद्यालय के गणित विभाग की खुशी कुमारी, बीपीएड (बीपीईएस) की प्रिया कुमारी और डिप्लोमा योगा के शुभम वर्मा ने कड़ी मेहनत और समर्पण के बल पर स्वर्ण पदक अर्जित किया। उनकी शानदार योग-तकनीक और शारीरिक संतुलन ने निर्णायकों और उपस्थित दर्शकों को प्रभावित किया।
इस उपलब्धि पर राधा गोविन्द विश्वविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है।कुलाधिपति बी.एन. साह ने विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा- “आपका प्रयास सराहनीय है। हमें खुशी है कि आप योग के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहे हैं। अगले स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ।”
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. अमन वर्मा तथा गणित विभागाध्यक्ष डॉ. वी.के. पाण्डेय ने भी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।