हजारीबाग में नक्सली उत्पात: तापीन कोल परियोजना में छह गाड़ियों में लगाई आग, लेवी की मांग

Spread the News

हजारीबाग, 25 अगस्त 2025: झारखंड के हजारीबाग जिले में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की तापीन नॉर्थ कोल परियोजना में रविवार देर रात उग्रवादियों ने बड़ा हमला बोला। तृतीय प्रस्तुति कमेटी से जुड़े दर्जनों हथियारबंद नक्सलियों ने चरही थाना क्षेत्र में स्थित इस परियोजना में घुसकर छह गाड़ियों, जिनमें एक पोकलेन और एक हाइवा शामिल हैं, में डीजल-पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हमले के दौरान मजदूरों के साथ मारपीट की गई और लेवी  की मांग करते हुए परियोजना को बंद करने की धमकी दी गई।

घटना रात 12 से 1 बजे के बीच की है। नक्सलियों ने आउटसोर्सिंग कंपनी आरकेएस की गाड़ियों को निशाना बनाया और टीपीसी के नाम से पोस्टर छोड़कर क्षेत्र की कोयला कंपनियों को काम बंद करने की चेतावनी दी। सूचना मिलते ही चरही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, यह हमला लेवी वसूली के उद्देश्य से किया गया। हाल के महीनों में झारखंड के कोयला खनन क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियां बढ़ी हैं, जिससे कोल परियोजनाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।