रामगढ़ में तीसरे जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Spread the News

रामगढ़, 25 अगस्त 2025: रामगढ़ डिस्ट्रिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने रविवार को श्रीगुरुनानक सभागार में तीसरी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर विभिन्न आयु वर्ग के प्रतियोगियों ने योग की कला में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि राफिया नाज (योगा बियॉन्ड रिलिजन की संस्थापक), संरक्षक उर्मिला सिंह (पूर्व डीएवी प्राचार्या), विजय मेवाड़, डॉ. आदिल, गुरुद्वारा प्रमुख परमदीप सिंह कालरा, क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार राय, आरसीए के विनय कुमार, अखिलेश सिंह, संजय सोनकर, सुशांत पांडेय और शारीरिक शिक्षक शेखर कुमार ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

मुख्य अतिथि राफिया नाज ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग ने विश्व स्तर पर नया मुकाम हासिल किया है। उन्होंने भारतीय संस्कृति की इस प्राचीन धरोहर की वैश्विक स्वीकार्यता पर गर्व जताते हुए कहा कि झारखंड के लोग योग को खेल के रूप में अपनाकर अपनी परंपराओं को समृद्ध कर रहे हैं। संरक्षक उर्मिला सिंह ने योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी और बताया कि यह शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक शांति और कार्यकुशलता को बढ़ाता है। उन्होंने युवाओं को प्रतिस्पर्धी दौर में योग के माध्यम से अपनी क्षमताओं को निखारने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन को रामगढ़ स्पंज, आनंदिता स्पंज आयरन, बीएफसीएल और कोलकाता कारबाइड के सहयोग से भव्य रूप दिया गया। रांची से आए निर्णायक दल, जिसमें राहुल रंजन, अजय कुमार महतो, पूजा सिंह, प्रदीप कुमार साहू, ऋषि रंजन, विभा रानी, मधु प्रधान और शत्रुधन कुमार शामिल थे, ने जूनियर और सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेश सिंह, सचिव जन्मेजय प्रताप, कोषाध्यक्ष राजू अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय शुक्ला, बिनोद मिश्रा, सह सचिव उमेश प्रताप, मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार, सदस्य मो. दानिश, धर्मवीर अग्रवाल और पीपीएस राठौर ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी खास बनाया।

यह प्रतियोगिता न केवल योग के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रही, बल्कि रामगढ़ के युवाओं को अपनी योग कला प्रदर्शित करने का एक शानदार मंच भी प्रदान किया।