रांची, 22 अगस्त 2025: झारखंड विधानसभा में विधायक जयराम महतो ने आज दो बड़े मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन (गुरुजी) को भारत रत्न देने की मांग का पुरजोर समर्थन किया। जयराम ने कहा, “गुरुजी झारखंड के रत्न हैं। उनके योगदान को सम्मानित करना राज्य की जनता की भावनाओं का सम्मान होगा।”
इसके साथ ही, जयराम ने सूर्या हांसदा के कथित एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग उठाई। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि गोली सूर्या के पेट में लगी, न कि पीठ में, जो भागने की स्थिति में सामान्य होता। जयराम ने इसे सोची-समझी साजिश बताते हुए कहा, “यह एनकाउंटर फर्जी है। पुलिस या सीआईडी की जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती। केवल सीबीआई ही सच्चाई सामने ला सकती है।”
उन्होंने राज्य सरकार पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार इस मामले में सच्चाई को दबाने की कोशिश कर रही है। जयराम के इन बयानों ने विधानसभा में हलचल मचा दी और सूर्या हांसदा मामले को लेकर सियासी माहौल गरमा गया हैं।