79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सचिव प्रियंका कुमारी ने किया ध्वजारोहण, राष्ट्रध्वज को दी सलामी
रामगढ़, 15 अगस्त 2025 (शुक्रवार) : राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ (झारखंड) में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी और गरिमामय वातावरण में मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के पारंपरिक स्वागत से हुई, जिसमें उन्हें तिलक-चंदन एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स ने स्वागत किया।
समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी रहीं। इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी रानी कुमारी, मीडिया प्रभारी डॉ. संजय सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सभी अतिथियों ने मार्च पास्ट का निरीक्षण किया। इसके बाद सचिव प्रियंका कुमारी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया गया। विभिन्न विभागों के छात्रों ने ड्रम और बैंड की धुन पर मार्च पास्ट प्रस्तुत कर देशभक्ति का उत्साह जगाया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि- “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण समारोह सादगीपूर्ण तरीके से आयोजित किया गया।” उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
अपने संबोधन में सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा-
“आज मैं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करती हूँ जिन्होंने भारत की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनके बलिदान के कारण ही हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं।”
मीडिया प्रभारी डॉ. संजय सिंह ने महिला शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि महिलाओं की शिक्षा से ही परिवार, समाज और राष्ट्र का सशक्त निर्माण संभव है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रंजना पांडेय और अमरेश पांडेय ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।