रामगढ़, 15 अगस्त 2025: देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक गाँव नेमरा में ध्वजारोहण किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ (झारखंड) के बैंड ग्रुप ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
अभय कुमार की कप्तानी में कुल 15 छात्रों की टीम ने देशभक्ति की धुनों से माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिका पूर्णिमा कुमारी, देवेश परासर और आदित्य पांडे ने नेतृत्व कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन बी. एन. साह, सचिव प्रियंका कुमारी, डॉ. संजय कुमार, अजय कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार मोहंती ने समस्त राधा गोविंद शिक्षण संस्थान परिवार, छात्रों और अभिभावकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।