सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर चंपाई सोरेन का सरकार पर हमला, सीबीआई जांच की मांग

Spread the News

रांची, 14 अगस्त 2025: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सरायकेला विधायक चंपाई सोरेन ने सूर्या हांसदा की कथित पुलिस मुठभेड़ को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग उठाई है। सोरेन ने आरोप लगाया कि मौजूदा शासन में आदिवासी समुदाय के हक के लिए बोलने वालों और खनन माफिया के खिलाफ आवाज उठाने वालों को सरकारी ताकतों के जरिए चुप कराया जा रहा है।

सोरेन ने कहा, “सूर्या हांसदा की मौत की सच्चाई केवल सीबीआई जांच से ही उजागर हो सकती है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।” उन्होंने इस घटना को आदिवासी समाज पर बढ़ते अत्याचार का प्रतीक बताया और कई गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा, “हथकड़ी में जकड़ा हुआ बीमार व्यक्ति पुलिस पर हमला कैसे कर सकता है? देवघर से गोड्डा ले जाते वक्त भागने की कोशिश न करने वाला शख्स अचानक आक्रामक कैसे हो गया? पुलिस ने आधी रात को जंगल में ले जाने की जल्दबाजी क्यों दिखाई? गोलियां पैरों की बजाय सीधे सीने में क्यों मारी गईं? और अगर हमला हुआ था, तो हमलावर गिरोह का एक भी सदस्य पकड़ा क्यों नहीं गया?”

सोरेन ने दावा किया कि सूर्या हांसदा की पत्नी ने उनकी गिरफ्तारी के बाद जो खतरे की आशंका जताई थी, वह गोड्डा पहुंचते ही हकीकत बन गई। उन्होंने संथाल परगना में आदिवासियों की आवाज को कुचलने की साजिश का आरोप लगाया। सोरेन ने यह भी कहा कि सरकार कुछ समुदायों के अपराधियों के परिजनों को सहायता और नौकरी देती है, लेकिन आदिवासियों के हक की बात करने वालों को निशाना बनाया जाता है।

उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि यह घटना लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरा है। सोरेन ने चेतावनी दी कि सरकार को इस मामले में जवाब देना होगा और पीड़ित परिवार को इंसाफ सुनिश्चित करना होगा।