राधा गोविंद विश्वविद्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजन
रामगढ़, 14 अगस्त 2025- 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राधा गोविंद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता विषय पर भव्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना, सांस्कृतिक एकजुटता और रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना था।
प्रतिभागियों ने रंगों और रेखाओं के माध्यम से विविधता में एकता, स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों और सामाजिक सौहार्द्र के चित्र जीवंत कर दिए। निर्णायक मंडल ने श्रेष्ठ कृतियों को पुरस्कृत करते हुए प्रथम स्थान नेहा कुमारी, द्वितीय स्थान संजू कुमारी और तृतीय स्थान स्वेता कुमारी को प्रदान किया। विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र और स्मृति-चिन्ह भेंट किए गए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह, सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार तथा प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार ने विद्यार्थियों और स्टाफ को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
विभागाध्यक्ष डॉ. मनमीत कौर ने कहा, “ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय चेतना को प्रबल करते हैं और सांस्कृतिक एकता के सूत्र को और मज़बूत बनाते हैं।”
कार्यक्रम का संचालन डॉ. सत्येन्द्र कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजनी कुमार मिश्रा ने प्रस्तुत किया।