रामगढ़, 14 अगस्त 2025 (गुरुवार): राधा गोविंद विश्वविद्यालय में एंटी-रैगिंग सप्ताह के तहत गुरुवार को सेमिनार और रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रैली विश्वविद्यालय परिसर से शुरू होकर भगवान बिरसा मुंडा चौक तक गई और वहां समाप्त हुई। प्रतिभागियों ने हाथों में स्लोगन व प्लेकार्ड लेकर रैगिंग विरोधी संदेश दिए और परिसर व आसपास के क्षेत्रों में जागरूकता फैलाई।
रैली के बाद हुए सेमिनार का विषय था- “रैगिंग अवेयरनेस: रियल स्टोरी, रियल लेसन”। इसमें वक्ताओं ने रैगिंग से जुड़ी वास्तविक घटनाएं और उनसे मिली सीख को साझा किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह ने रैगिंग-मुक्त, सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण बनाने के साथ-साथ जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। सचिव प्रियंका कुमारी ने कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दीं।
कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि ने कहा कि रैगिंग एक अपराध है, इसलिए सभी छात्रों को सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने का संकल्प लेना चाहिए। वहीं, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल ने छात्रों को ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के व्याख्याता और एंटी-रैगिंग समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।