राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस पर डॉ. एस. आर. रंगनाथन को किया गया नमन

Spread the News

रामगढ़, 12 अगस्त 2025: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा मंगलवार को राष्ट्रीय पुस्तकालयाध्यक्ष दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ. एस. आर. रंगनाथन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने से हुई।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह ने कहा- “पुस्तकालय किसी भी शिक्षण संस्थान की आत्मा होता है। डॉ. एस. आर. रंगनाथन का पुस्तकालय विज्ञान में अमूल्य योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।”

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी, कुलपति प्रो. (डॉ.) रश्मि, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, पुस्तकालयाध्यक्ष श्वेता कुमारी, व्याख्याता शंकर प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।