पटना, 10 अगस्त 2025: बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है, क्योंकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर दो वोटर आईडी (EPIC) रखने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। तेजस्वी ने दावा किया कि सिन्हा का नाम लखीसराय और पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में दर्ज है, जिसमें उनकी उम्र क्रमशः 57 और 60 वर्ष दिखाई गई है। इस मामले को तेजस्वी ने चुनाव आयोग की विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का सबूत करार दिया है।
तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दस्तावेज पेश करते हुए बताया कि लखीसराय का EPIC नंबर IAF3939337 और बांकीपुर का EPIC नंबर AFS0853341 है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह SIR प्रक्रिया की खामी है या सिन्हा ने जानबूझकर दोहरी मतदाता पंजीकरण कराया, जो जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 17 और 18 का उल्लंघन है। तेजस्वी ने कहा, “यह साबित हो गया कि SIR फर्जीवाड़ा है। क्या चुनाव आयोग अब विजय सिन्हा को नोटिस भेजेगा और कार्रवाई करेगा?”
बिहार कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सिन्हा को घेरते हुए इसे चुनाव आयोग और भाजपा के बीच “गठजोड़” का उदाहरण बताया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “सिन्हा ने दोनों जगह SIR फॉर्म भरा, जो नियमों का उल्लंघन है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है।”
हालांकि, विजय सिन्हा की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। तेजस्वी ने घोषणा की कि वह इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगे और SIR प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं के सबूत पेश करेंगे। यह विवाद बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल को और गर्म करने वाला साबित हो रहा है।