जमशेदपुर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना: हाइवा से टकराने से तीन युवकों की मृत्यु, गुस्साए परिजनों ने सड़क अवरुद्ध कर किया विरोध

Spread the News

जमशेदपुर, 10 अगस्त 2025: झारखंड के जमशेदपुर में रविवार सुबह हाता-चाईबासा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-220) पर मुरुमडीह पुलिया के निकट एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। यह दुर्घटना तब हुई जब मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक सड़क किनारे खड़े एक खराब हाइवा से जा टकराए। मृतकों की पहचान सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह बस्ती निवासी लखन कुमार (27), संजय लोहार (22), और राजु सांडिल (23) के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हादसा सुबह लगभग 3 बजे मुरुमडीह लेकड़ा कोचा मोड़ के पास हुआ। तीनों युवक मोटरसाइकिल (JH 05 DP 1703) पर चाईबासा की ओर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक सड़क किनारे रुके हाइवा (JH 22 G 8499) से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवार वालों और स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा। नाराज परिजनों ने मुआवजे की मांग और हाइवा चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हाता-चाईबासा मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात कई घंटों तक ठप रहा। राजनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत किया और सड़क जाम हटवाया।

पुलिस ने हाइवा को कब्जे में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हाइवा बिना किसी चेतावनी संकेत के सड़क किनारे खड़ा था, जो इस हादसे का मुख्य कारण हो सकता है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

स्थानीय निवासियों ने सड़क पर अवैध पार्किंग और रात में भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठाई है। परिजनों का आरोप है कि ऐसी लापरवाही के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया।