चंपाई सोरेन का झारखंड सरकार को खुला चैलेंज: 24 अगस्त को रिम्स-2 की जमीन पर जोतेंगे खेत

Spread the News

रांची, 10 अगस्त 2025: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग को कड़ा चैलेंज दिया है। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर सरायकेला के रामचंद्रपुर स्टेडियम में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने घोषणा की कि 24 अगस्त 2025 को रांची के नगड़ी में रिम्स-2 (RIMS-2) के लिए चिह्नित आदिवासी जमीन पर हजारों आदिवासियों के साथ खेत जोतेंगे।

सोरेन ने कहा कि यह जमीन आदिवासियों की आजीविका और खेती का आधार है, और इसे हड़पना उनके हक का उल्लंघन है। उन्होंने सरकार पर आदिवासियों के खिलाफ नीतियां अपनाने का आरोप लगाया और सुझाव दिया कि यदि रिम्स-2 बनाना जरूरी है, तो इसे गैर-आदिवासी जमीन, जैसे एचईसी की खाली पड़ी जमीन, पर बनाया जाए। उन्होंने यह भी दावा किया कि CNT/SPT एक्ट का उल्लंघन कर बिल्डर आदिवासी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।

सोरेन ने सरकार को तल्ख अंदाज में कहा, “अगर दम है, तो हमें 24 अगस्त को नगड़ी में खेत जोतने से रोककर दिखाएं।” उन्होंने आदिवासी समुदाय से एकजुट होकर अपनी जमीन और अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ने का आह्वान किया। इस ऐलान ने राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है, और 24 अगस्त को नगड़ी में होने वाले इस प्रदर्शन पर सभी की निगाहें टिकी हैं।