SSC CGL टियर-2 परीक्षा 2025: पैटर्न बदलाव और तकनीकी समस्याओं के बाद दोबारा परीक्षा की घोषणा

Spread the News

रांची, 9 अगस्त 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CGL टियर-2 परीक्षा 2025 को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। 24 जुलाई 2025 को आयोजित इस परीक्षा में नए पैटर्न के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुल 11.50 लाख आवेदकों में से केवल 5.50 लाख से अधिक उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हो सके।

आयोग ने तकनीकी खामियों की समीक्षा के बाद अभ्यर्थियों की मांग को स्वीकार करते हुए 2 अगस्त 2025 से संशोधित परीक्षा प्रक्रिया शुरू की, जिसमें 8,000 से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त, 29 अगस्त 2025 को सभी पात्र अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

SSC ने बताया कि 55,000 अभ्यर्थियों को लॉग-इन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिन्हें भी दोबारा परीक्षा का विकल्प दिया गया है। परीक्षा पुनर्निर्धारण, आवेदन प्रक्रिया और एडमिट कार्ड से संबंधित सभी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग ने यह भी घोषणा की है कि सभी लंबित SSC परीक्षाएं सितंबर 2025 के पहले सप्ताह से शुरू होंगी। अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे 14 अगस्त से 31 अगस्त 2025 के बीच वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा कर लें, ताकि एडमिट कार्ड समय पर प्राप्त हो सकें।

SSC ने अभ्यर्थियों के हित में यह कदम उठाते हुए पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया है।