राधा गोविंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में विदाई समारोह का आयोजन

Spread the News

रंगारंग प्रस्तुतियों और प्रेरक संदेशों के साथ विद्यार्थियों को दी गई भावभीनी विदाई

रामगढ़, 06 अगस्त 2025 (बुधवार): राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ के मनोविज्ञान विभाग में सत्र 2022-2025 एवं 2023-2025 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स के लिए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और उन्हें विदाई दी।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, इसके बाद सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। विदाई समारोह में म्यूजिकल चेयर, गेस द सॉन्ग, कराओके और डम्ब शराड्स जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों एवं सहायक प्राध्यापकों ने भी अपने अनुभव विद्यार्थियों से साझा किए। विभागाध्यक्ष डॉ. भारती कुमारी ने स्वागत भाषण में विद्यार्थियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रकट कीं।

कुलाधिपति बी. एन. साह ने विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत और लगन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। संस्था की सचिव प्रियंका कुमारी ने अपने प्रेरणास्पद वक्तव्य में कहा, “सीखना कभी नहीं रुकता-यही छात्र जीवन की असली पहचान है। आपका संघर्ष ही आपकी सफलता की पहचान बनेगा।”

कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल ने अपने संबोधन में कहा, “विदाई कोई अंत नहीं, बल्कि नए सफर की शुरुआत है। जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा इसी मोड़ से मिलती है।”

समारोह के अंत में सभी विद्यार्थियों को उपहार एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान विभाग के व्याख्याता मौसमी पॉल एवं विक्रम कुमार द्वारा किया गया। दोनों ने विद्यार्थियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, विभाग के अन्य शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।