दिव्यांग छात्रों के साथ साझा किए गीत-संगीत, खेल और संवेदनशील अनुभव
रामगढ़, 06 अगस्त 2025 राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ के शिक्षा विभाग द्वारा समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए चितरपुर प्रखंड स्थित आवासीय विकलांग विद्यालय, सुकरीगढ़ा का शैक्षणिक भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर बी.एड. एवं एम.एड. के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षकों के साथ मिलकर विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के जीवन, शिक्षा और व्यवहारिक पक्षों पर गहन चर्चा की। भ्रमण के दौरान प्रशिक्षुओं ने दिव्यांग विद्यार्थियों के साथ गीत-संगीत, खेलकूद एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया और उन्हें सहयोग व प्रोत्साहन दिया।
प्रशिक्षुओं ने इस अनुभव को अत्यंत शिक्षाप्रद और संवेदनशीलता से भरपूर बताया तथा इसे अपने भावी शिक्षण में अपनाने का संकल्प लिया। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों के बीच खाद्य सामग्री और उपहारों का वितरण भी किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य नीलमोहन महतो ने विश्वविद्यालय परिवार को इस प्रयास के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इस प्रकार के भ्रमण विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह ने शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए कहा, “यह शैक्षणिक यात्रा समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण और प्रशंसनीय कदम है।” विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
शैक्षणिक भ्रमण की सराहना कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार एवं प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार ने भी की।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग से डॉ. अंजू तिवारी, डॉ. रंजना पाण्डेय, डॉ. अरबिंद कुमार, डॉ. उमेश चंद्र महतो, डॉ. अमरेश कुमार पाण्डेय, डॉ. अनामिका कुमारी, डॉ. राकेश रंजन एवं अर्चना राणा उपस्थित थे।