राहुल गांधी चाईबासा कोर्ट में होंगे सशरीर पेश, मानहानि मामले में सुनवाई आज

Spread the News

चाईबासा, 6 अगस्त 2025: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज झारखंड के चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए विशेष कोर्ट में सशरीर पेश होंगे। यह मामला 2018 में कांग्रेस अधिवेशन के दौरान बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ उनकी कथित टिप्पणी से जुड़ा है, जिसे बीजेपी नेता प्रताप कटिहार ने मानहानिकारक बताते हुए मुकदमा दर्ज किया था।

9 जुलाई 2018 को चाईबासा सीजेएम कोर्ट में दायर यह मामला बाद में एमपी-एमएलए कोर्ट में स्थानांतरित हो गया। राहुल गांधी को कई बार समन जारी किए गए, लेकिन अब तक वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे। झारखंड हाईकोर्ट ने उनकी सशरीर उपस्थिति से छूट की याचिका खारिज कर दी और 6 अगस्त को पेश होने का आदेश दिया। उनके वकील ने कोर्ट को आश्वासन दिया है कि राहुल गांधी आज सुनवाई में शामिल होंगे।

इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर चाईबासा में मौजूद हैं और इसकी निगरानी कर रहे हैं। उधर, बीजेपी नेता प्रताप कटिहार ने कहा, “कोर्ट का सम्मान करना चाहिए। राहुल गांधी को पेश होकर अपना पक्ष रखना चाहिए।”

यह मामला अब कानूनी और राजनीतिक दोनों दृष्टिकोण से चर्चा में है। कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं।