रांची, 2 अगस्त 2025: झारखंड सरकार ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के अस्वस्थ होने के कारण मंत्रियों के प्रभार में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने तक माननीय मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। रामदास सोरेन 2 अगस्त 2025 को अपने आवास के बाथरूम में फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें मस्तिष्क में रक्तस्राव हुआ। वर्तमान में उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
इसके साथ ही, माननीय मंत्री दीपक बिरुआ को निबंधन, विधि, सूचना एवं जनसंपर्क, तथा सूचना प्रौद्योगिकी व ई-गवर्नेंस विभागों की जिम्मेदारी दी गई है। ये विभाग पहले रामदास सोरेन के पास थे। चाईबासा से विधायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के वरिष्ठ नेता बिरुआ से इन विभागों में उत्कृष्टता लाने की अपेक्षा की जा रही है।
यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की गई है, ताकि प्रशासनिक कार्यों में निरंतरता और दक्षता बनी रहे। सरकार ने सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और जनता से उनके लिए प्रार्थना करने की अपील की है।