नक्सली बंद का ऐलान: पांच राज्यों में हाई अलर्ट

Spread the News

रांची/पटना, 2 अगस्त 2025: भाकपा-माओवादी ने 3 अगस्त 2025 को झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में एकदिवसीय बंद का ऐलान किया है। यह बंद सुरक्षा बलों के नक्सल विरोधी अभियानों, जिसमें शीर्ष नक्सली नेता मारे गए या गिरफ्तार हुए, के विरोध में है। इसके चलते इन राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

माओवादियों ने अपने जनरल सेक्रेटरी बसवराज सहित 27 नक्सलियों की मुठभेड़ में मौत के बाद 20 जुलाई से 3 अगस्त तक ‘शहीद सप्ताह’ मनाने की घोषणा की थी। बंद इस विरोध का हिस्सा है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, नक्सली रेलवे ट्रैक, सरकारी भवनों, स्कूलों और मोबाइल टावरों को निशाना बना सकते हैं, जिससे जनजीवन और यातायात प्रभावित हो सकता है।

झारखंड पुलिस ने ऑपरेशन आईजी माइकलराज एस के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। लातेहार, गुमला, चतरा, पलामू, गढ़वा (झारखंड) और गया, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास (बिहार) में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और कोबरा बटालियन ने गश्त और सर्च अभियान तेज कर दिए हैं। रेलवे और सड़क परिवहन की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

पुलिस ने नागरिकों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। प्रशासन और खुफिया एजेंसियां स्थिति पर नजर रख रही हैं ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।