झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को बाथरूम में फिसलने से लगी गंभीर चोट, दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती

Spread the News

जमशेदपुर, 29 जुलाई 2025: झारखंड के शिक्षा मंत्री और घाटशिला से जेएमएम विधायक रामदास सोरेन को मंगलवार को अपने आवास पर बाथरूम में फिसलने से गंभीर चोट लग गई। उन्हें तत्काल जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया गया।

सूत्रों के अनुसार, रामदास सोरेन को सिर में गंभीर चोट लगी है और उनके मस्तिष्क में रक्त का थक्का होने की आशंका जताई जा रही है। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया पर इस घटना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि रामदास सोरेन का इलाज मेदांता हॉस्पिटल में शुरू हो चुका है और उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है।

रामदास सोरेन, जो हाल ही में हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बने, झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक प्रमुख आदिवासी नेता हैं। उनकी इस दुर्घटना की खबर से उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता की लहर है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि उनकी स्थिति अभी स्थिर लेकिन नाजुक बनी हुई है, और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल में जुटी है। उनके स्वास्थ्य को लेकर अगले 48 घंटे महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

जेएमएम के वरिष्ठ नेताओं और स्थानीय विधायकों ने रामदास सोरेन के जल्द ठीक होने की कामना की है। पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, “रामदास जी हमारे लिए सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक हैं। हम सभी उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।”

इस बीच, घाटशिला और कोल्हान क्षेत्र में उनके समर्थकों ने मंदिरों और पूजा स्थलों पर उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थनाएं शुरू कर दी हैं। उनके परिवार ने भी लोगों से गोपनीयता और समर्थन की अपील की है।