राधा गोविंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Spread the News

नेशनल माइनॉरिटी मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के अवसर पर हुआ आयोजन

रामगढ़, 31 जुलाई: राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ के मनोविज्ञान विभाग द्वारा नेशनल माइनॉरिटी मेंटल हेल्थ अवेयरनेस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों पर छात्रों के बीच संवाद स्थापित करना तथा समाज में फैली मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित भ्रांतियों और कलंक को समाप्त करना था।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री बी. एन. साह ने कार्यक्रम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं और कहा कि “एक शिक्षक का दायित्व केवल ज्ञान देना नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों की मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक भलाई को भी समझना होता है। हमें ऐसे छात्रों के लिए एक समावेशी और संवेदनशील वातावरण तैयार करना चाहिए, जो समाज के वंचित और हाशिए पर खड़े समुदायों से आते हैं।”

विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से प्रेरणा लें और अल्पसंख्यक समुदाय के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के प्रयासों में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डा. भारती कुमारी ने की। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, “मानसिक स्वास्थ्य केवल चिकित्सा का विषय नहीं है, बल्कि यह सामाजिक समानता और मानव गरिमा से जुड़ा गंभीर प्रश्न है।” कार्यक्रम का मंच संचालन सहायक प्राध्यापक विक्रम कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंधक समिति के सदस्य श्री अजय कुमार, विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, शोधार्थी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।