रांची, 30 जुलाई 2025: झारखंड सीआईडी ने 400 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में सहारा समूह के पूर्व जोनल मैनेजर संजीव कुमार को गिरफ्तार किया है। संजीव को पटना के बाढ़ स्थित चोंदी मुहल्ले से रविवार देर रात हिरासत में लिया गया। सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
30 नवंबर 2024 को सीआईडी थाने में दर्ज इस मामले में सहारा समूह के प्रमुख रहे सुब्रत रॉय (अब मृत), उनकी पत्नी स्वप्ना रॉय, भाई जयब्रत रॉय, बेटे सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, देवेंद्र श्रीवास्तव, नीरज पाल, और सुंदर झा को भी आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा सहारा की कई कंपनियों को भी इस फर्जीवाड़े में शामिल बताया गया है।
जांच में पता चला है कि स्वप्ना रॉय, सीमांतो रॉय, और सुशांतो रॉय ने निवेश के आधार पर मैसेडोनिया की नागरिकता हासिल कर ली है। भारत और मैसेडोनिया के बीच प्रत्यर्पण संधि न होने के कारण इन आरोपियों को कानूनी कार्रवाई में लाभ मिल रहा है। सीआईडी इस मामले में आगे की जांच कर रही है।