रांची, 29 जुलाई 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की भर्ती प्रक्रिया में तकनीकी खामियों ने अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सहायक लोक अभियोजक भर्ती (विज्ञापन संख्या 05/2025 और 06/2025) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 थी, लेकिन जेपीएससी की वेबसाइट (jpsc.gov.in) पर बार-बार सर्वर डाउन होने से कई अभ्यर्थी फॉर्म जमा नहीं कर पाए। 29 जुलाई 2025 को भी अन्य भर्तियों के लिए सर्वर की समस्या बरकरार है, जिससे अभ्यर्थियों में रोष है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि वेबसाइट पर लगातार तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं। सर्वर क्रैश होने से फॉर्म सबमिट करना मुश्किल हो रहा है। रांची के अभ्यर्थी राहुल कुमार ने बताया, “आखिरी दिन तक कई बार कोशिश की, लेकिन सर्वर डाउन होने से फॉर्म जमा नहीं हुआ।” सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी आयोग की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं और अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
जेपीएससी की तकनीकी तैयारियों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। पहले भी भर्ती प्रक्रियाओं में देरी और पारदर्शिता की कमी को लेकर विवाद हो चुके हैं। आयोग ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर अपडेट चेक करने और हेल्पडेस्क से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
अभ्यर्थियों ने मांग की है कि सर्वर की समस्या तुरंत ठीक की जाए और आवेदन तिथि बढ़ाई जाए। विशेषज्ञों का कहना है कि आयोग को तकनीकी ढांचा मजबूत करना होगा, वरना अभ्यर्थियों का भरोसा टूटेगा।