रामगढ़ थाना प्रभारी निलंबित, हिरासत से फरार हुआ अभियुक्त आफताब

Spread the News

रामगढ़, 26 जुलाई 2025: रामगढ़ थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर पीके सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई बोकारो रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के निर्देश पर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा की गई। यह कदम थाना हिरासत से गुड्डू उर्फ आफताब अंसारी के फरार होने की घटना के बाद उठाया गया। आफताब पर एक युवती के साथ अनुचित व्यवहार का आरोप था, जिसके तहत रामगढ़ महिला थाना में मुकदमा संख्या 14/2025 दर्ज किया गया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, 25 जुलाई को गिरफ्तार किए गए आफताब को बिना हथकड़ी के थाना में रखा गया था। उसने पहरा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर दामोदर नदी की ओर जाने वाले रास्ते से फरारी काट ली। पुलिस ने उसकी तलाश के लिए व्यापक छानबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। आफताब के घर न पहुंचने से यह आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ कोई अप्रिय घटना हुई हो।

जांच में पाया गया कि अभियुक्त को ठीक से नियंत्रित न करने और हथकड़ी न लगाने की लापरवाही के कारण वह भागने में सफल रहा। बोकारो आईजी ने रामगढ़ एसपी को इस मामले की गहन जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों की पहचान करने और शीघ्र रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। पीके सिंह को रामगढ़ पुलिस लाइन में कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।