रांची नगर निगम की फर्जी कॉल और वॉट्सएप मैसेज के खिलाफ चेतावनी

Spread the News

रांची, 25 जुलाई 2025: रांची नगर निगम ने नागरिकों को फर्जी वॉट्सएप मैसेज और कॉल से सावधान रहने की चेतावनी जारी की है। निगम के अनुसार, ठग जल कनेक्शन काटने की धमकी देकर उपभोक्ताओं को भ्रामक मैसेज भेज रहे हैं, जिसमें APK फाइल डाउनलोड करने और भुगतान करने का दबाव बनाया जा रहा है। इन मैसेजों से डेटा चोरी और आर्थिक नुकसान का खतरा है। निगम ने स्पष्ट किया कि वे या उनकी अधिकृत एजेंसी, श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स, ऐसे मैसेज या फाइल नहीं भेजते।

नागरिकों से अपील है कि 9835907984, 9905106050, 7004812527 जैसे अनजान नंबरों से आए मैसेज पर भरोसा न करें। किसी भी लिंक या APK फाइल को डाउनलोड न करें और OTP, बैंक विवरण या निजी जानकारी साझा न करें। जल कर का भुगतान केवल आधिकारिक वेबसाइट या ऐप के माध्यम से करें। शिकायत या जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-570-1235 उपलब्ध है।

निगम ने इस मामले में साइबर क्राइम सेल में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नागरिकों से सतर्क रहने और ठगी से बचने की अपील की गई है।