झारखंड: 5 गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई, सूची से हटाने की तैयारी

Spread the News

रांची, 23 जुलाई 2025: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने झारखंड के सात गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (RUPPs) में से पांच को अपनी सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन दलों ने न तो आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा और न ही उनके पंजीकृत पते पर कोई जानकारी मिली। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि इन दलों को 15 जुलाई तक शपथपत्र और लिखित पक्ष प्रस्तुत करने का अंतिम मौका दिया गया था, लेकिन पांच दलों ने कोई जवाब नहीं दिया।

आयोग के अनुसार, ये दल पिछले छह वर्षों से किसी भी चुनाव में भाग नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण उनकी मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। 22 जुलाई को निर्धारित सुनवाई के बाद अब आयोग इन दलों को सूची से हटाने के लिए अंतिम कदम उठा रहा है। इस कार्रवाई से झारखंड में केवल सक्रिय और वैध राजनीतिक दलों को मान्यता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है।