रामगढ़, 22 जुलाई 2025: झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रजरप्पा के दैनिक रखरखाव और स्वच्छता के लिए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल), सेवा फाउंडेशन और रामगढ़ जिला प्रशासन के बीच मंगलवार को एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह आयोजन उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट, रामगढ़ में संपन्न हुआ।
भैरवी और दामोदर नदी के संगम पर स्थित रजरप्पा में प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक आते हैं। इस एमओयू के तहत सीसीएल के सीएसआर फंड और जिला प्रशासन की देखरेख में सेवा फाउंडेशन के स्वयंसेवक अगले दो वर्षों तक सार्वजनिक स्थानों और नदी घाटों की नियमित सफाई सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, कचरे का सुरक्षित निपटान भी किया जाएगा।
समझौते पर सीसीएल के महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री सिद्धार्थ एस लाल, जिला पर्यटन अधिकारी श्री मारकस हेमरोम और सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री दीपक एस ठाकुर ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री आशीष अग्रवाल, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. प्रभात शंकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह पहल रजरप्पा को स्वच्छ, सुंदर और पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।