विद्या विहार आवासीय विद्यालय ने रचा इतिहास, सीबीएसई क्लस्टर-III फुटबॉल चैंपियनशिप में दोहरी उपलब्धि

Spread the News

पूर्णिया, 18 जुलाई 2025: विद्या विहार आवासीय विद्यालय, परोरा, पूर्णिया ने सीबीएसई क्लस्टर-III फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार-झारखंड क्षेत्र में अपनी बादशाहत कायम रखी। विद्यालय ने अंडर-14 बालक वर्ग में लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक और अंडर-17 बालक वर्ग में पहली बार कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 10 से 15 जुलाई 2025 तक राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ (झारखंड) में आयोजित हुई, जिसमें बिहार-झारखंड के 65-70 सीबीएसई स्कूलों ने हिस्सा लिया। अंडर-14 वर्ग में विद्या विहार ने क्वार्टर फाइनल में डीपीएस रांची को 2-1, सेमीफाइनल में दयावती मोदी पब्लिक स्कूल चांडिल को 1-0 और फाइनल में जीबीआरसी बोधगया को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, अंडर-17 वर्ग में टीम ने क्वार्टर फाइनल में त्रिभुवन स्कूल, पटना को 4-1 से हराया, लेकिन सेमीफाइनल में दयावती मोदी से 0-2 से हारकर कांस्य पदक हासिल किया।

भव्य विजय परेड और सम्मान समारोह

16 जुलाई को विद्यालय परिसर में विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में भव्य विजय परेड और समारोह का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों का स्वागत ढोल-नगाड़ों, पुष्पवर्षा, तिलक और पारंपरिक भांगड़ा के साथ हुआ। विजेता टीम चमचमाती महिंद्रा एक्सयूवी 700 में दोनों ट्रॉफी के साथ परेड में शामिल हुई, जिसे एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड्स और छात्र-छात्राओं ने जोशपूर्ण स्वागत के साथ सराहा।

सभागार में आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य निखिल रंजन ने खिलाड़ियों और 9 कोचों को पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर सम्मानित किया। सभी खिलाड़ियों को कैडबरी सेलिब्रेशन भी भेंट की गई। मंच संचालन उप-प्रधानाचार्य गोपाल झा ने किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक चित्र और जलपान के साथ हुआ।

प्रधानाचार्य और प्रबंधन का उत्साहवर्धन

प्रधानाचार्य निखिल रंजन ने अपने संबोधन में कहा, “यह जीत केवल एक खेल प्रतियोगिता की सफलता नहीं, बल्कि हमारी टीम भावना, अनुशासन और उत्कृष्टता की संस्कृति का प्रतीक है।” विद्यालय के सचिव राजेश चंद्र मिश्र ने इसे बिहार-झारखंड के लिए गर्व का क्षण बताते हुए परिश्रम और नेतृत्व की सराहना की। निदेशक रंजित कुमार पॉल ने कहा, “यह सफलता विद्या विहार की शिक्षा, अनुशासन और खेलों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

बिहार-झारखंड में अग्रणी संस्थान

इस दोहरी उपलब्धि ने विद्या विहार आवासीय विद्यालय को न केवल अकादमिक क्षेत्र में, बल्कि खेल जगत में भी बिहार-झारखंड के अग्रणी सीबीएसई संस्थान के रूप में और सुदृढ़ किया है। यह जीत विद्यालय के समर्पण, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रशिक्षण का जीवंत उदाहरण है।