नई दिल्ली, 18 जुलाई 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे, जहां वे 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। यह दौरा दोनों राज्यों में कनेक्टिविटी, ऊर्जा और सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देगा।
बिहार में 7,200 करोड़ की परियोजनाएं
मोतिहारी में सुबह 11:30 बजे जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी 7,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें दरभंगा-नरकटियागंज रेल लाइन दोहरीकरण (4,080 करोड़ रुपये), समस्तीपुर-बछवारा और दरभंगा-समस्तीपुर रेल लाइन दोहरीकरण (580 करोड़ रुपये) शामिल हैं। चार नई अमृत भारत ट्रेनें शुरू होंगी, जो पटना, मोतिहारी, दरभंगा और मालदा टाउन को दिल्ली व लखनऊ से जोड़ेंगी। सड़क क्षेत्र में एनएच-319 के आरा बाईपास का चार-लेनिंग और पररिया-मोहनिया खंड (820 करोड़ रुपये) का उद्घाटन होगा। दरभंगा और पटना में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स (एसटीपीआई) शुरू होंगे। ग्रामीण विकास के तहत 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये और 40,000 आवास लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। मत्स्य पालन क्षेत्र में मछली हैचरी और बायोफ्लॉक यूनिट्स शुरू होंगी।
पश्चिम बंगाल में 5,000 करोड़ की परियोजनाएं
दुर्गापुर में दोपहर 3 बजे जनसभा के साथ पीएम 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं समर्पित करेंगे। इसमें बांकुरा और पुरुलिया में बीपीसीएल सिटी गैस वितरण (1,950 करोड़ रुपये), दुर्गापुर-कोलकाता गैस पाइपलाइन (1,190 करोड़ रुपये), और थर्मल पावर स्टेशनों में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन सिस्टम (1,457 करोड़ रुपये) शामिल हैं। पुरुलिया-कोटशिला रेल लाइन दोहरीकरण (390 करोड़ रुपये) और दो रेल ओवरब्रिज (380 करोड़ रुपये) भी शुरू होंगे।
राजनीतिक महत्व
बिहार में यह दौरा विधानसभा चुनावों (2025) के लिए बीजेपी की रणनीति को बल देगा, जबकि पश्चिम बंगाल में तृणमूल की शहीद दिवस रैली के जवाब में महत्वपूर्ण है। ये परियोजनाएं रोजगार और विकास को बढ़ावा देंगी।