रामगढ़: जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर और सुलभ बनाने को लेकर बुधवार को सदर अस्पताल परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता हजारीबाग लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने की। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. हरेनचंद्र महतो और झासा अध्यक्ष डॉ. स्वराज सिंहा समेत कई चिकित्सक उपस्थित रहे।
बैठक में जिले के सरकारी अस्पतालों और उपस्वास्थ्य केंद्रों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। राजीव जायसवाल ने कहा कि आमजन, विशेषकर गरीब वर्ग, सरकारी अस्पतालों में उम्मीद लेकर आता है। यदि उसे गुणवत्तापूर्ण इलाज नहीं मिलता, तो उसका विश्वास व्यवस्था से डगमगा जाता है। उन्होंने सदर अस्पताल सहित सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था और चिकित्सकीय सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में ठोस योजना बनाने का सुझाव दिया।
बैठक में आगामी 19 जुलाई को दुलमी प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेला सह पोषण किट वितरण कार्यक्रम की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। यह कार्यक्रम हजारीबाग के यशस्वी सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है। राजीव जायसवाल ने इसे जनहित में एक महत्वपूर्ण पहल बताया और सभी से सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार सकारात्मक प्रयास हो रहे हैं, जिनसे जनता को सीधा लाभ मिल रहा है। बैठक में विनीत यादव, सोनू सोनी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह पहल जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम माना जा रहा है।