18 जुलाई को पीएम मोदी की सभा के कारण सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद

Spread the News

पूर्वी चंपारण, 16 जुलाई 2025: जिला प्रशासन ने 18 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित सभा को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों, और निजी कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि यह निर्णय सभा के दौरान होने वाली भीड़ और वाहनों के दबाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि स्कूली बच्चों के आवागमन में किसी तरह की असुविधा न हो।

डीएम ने कहा कि गर्मी और ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है। सभी शैक्षणिक संस्थानों को इस आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सभा के दौरान यातायात नियमों का पालन करने और सहयोग करने की अपील की है।