हार और जीत क्षणिक होते हैं, लेकिन प्रयास और टीम वर्क व्यक्ति की पहचान बनाते हैं। मुझे गर्व है कि रामगढ़ की पावन धरती इस ऐतिहासिक खेल महोत्सव की साक्षी बनी।-पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव
रामगढ़, 15 जुलाई 2025: राधा गोविंद विश्वविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित छह दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर-III फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का समापन मंगलवार को हुआ। झारखंड और बिहार के 65 स्कूलों की टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
फाइनल मुकाबलों में अंडर-14 वर्ग में विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल, पूर्णिया ने जीबीआरसी स्कूल, बोधगया को 3-0 से हराया। अंडर-17 वर्ग में दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, चांडिल ने सेंट माइकल हाई स्कूल, पटना को 6-0 से पराजित किया। वहीं अंडर-19 वर्ग में हॉली क्रॉस स्कूल, हजारीबाग ने विद्या भारती चिन्मया स्कूल, जमशेदपुर को 5-4 से मात दी।
अंडर-14 फाइनल में राकेश सोरेन ने निर्णायक गोल कर विद्या विहार को जीत दिलाई। अंडर-14 में मैन ऑफ द मैच राकेश सोरेन, मैन ऑफ द सीरीज अमन कुमार और बेस्ट गोलकीपर पंकज (जीबीआरसी) रहे। अंडर-17 में दीपक हेंब्रम मैन ऑफ द मैच, समीर भुइयां मैन ऑफ द सीरीज और दयाल पारित बेस्ट गोलकीपर रहे। अंडर-19 में नैतिक को मैन ऑफ द मैच, राजू को मैन ऑफ द सीरीज और पृथ्वीराज को बेस्ट गोलकीपर घोषित किया गया।
समापन समारोह में राधा गोविंद शिक्षण संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय गोविंद साह और राधा देवी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। समारोह में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह और संस्था सचिव प्रियंका कुमारी उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव, तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) डी. के. सिंह, डॉ. उमेश प्रसाद, समाजसेवी सी पी संतन, परशुराम साह, रवि साहू और शंकर करमाली मौजूद थे।
राधा गोविंद शिक्षण संस्थान शिक्षा और खेल दोनों में संतुलन को प्राथमिकता देता है।- बी.एन. साह
मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कुलाधिपति बी.एन. साह ने कहा कि राधा गोविंद शिक्षण संस्थान शिक्षा और खेल दोनों में संतुलन को प्राथमिकता देता है। आने वाले वर्षों में हम और भी बड़े स्तर पर ऐसे आयोजन करवाते रहेंगे। संस्था सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा कि आज मैदान पर हमने केवल खेल नहीं देखा बल्कि भावी पीढ़ी में छिपी अपार संभावनाओं का प्रदर्शन देखा। प्रो (डॉ) डी.के. सिंह ने कहा कि ‘स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ शरीर का निर्माण संभव है’। प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार मोहंती ने कहा कि इस टूर्नामेंट ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा दिया। कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि खेल चरित्र निर्माण का माध्यम है।
आयोजन में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, इंटर कॉलेज प्राचार्या सोमा पांडेय, डॉ. संजय सिंह, डॉ. अनिल कुमार, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद थे। मंच संचालन डॉ. संजय सिंह, डॉ. रंजना पांडेय, डॉ. अमरेश पांडेय, डॉ. पूनम और उमा कुमारी ने किया। मैच की समीक्षा शुभम सोनी और सिकंदर ने की। धन्यवाद ज्ञापन प्रतिकुलाधिपति ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
• “यह जीत पूरी टीम की मेहनत और एकता का नतीजा है।”- बनेश्वर हांसदा, कप्तान दयावती मोदी पब्लिक स्कूल
• “हमने बेहतरीन खेल दिखाया, हमें अपनी जीत पर गर्व है।”- केशव साह, कप्तान विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल