“जो टीम भावना को समझता है, वही असली जीवन में विजेता बनता है”- सचिव प्रियंका कुमारी
रामगढ़, 13 जुलाई 2025: राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़ के खेल मैदान और फुटबॉल ग्राउंड में चल रहे CBSE क्लस्टर-III फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के चौथे दिन खिलाड़ियों के जोश और जज़्बे ने दर्शकों का दिल जीत लिया। रविवार को कुल 16 मुकाबले खेले गए, जिनमें कई मैच अंतिम मिनट तक रोमांच और सांसें रोक देने वाले क्षणों से भरे रहे।
दिन की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.एन. साह के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, “फुटबॉल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि यह टीम वर्क और अनुशासन की भावना भी विकसित करता है।”
संस्था की सचिव प्रियंका कुमारी ने कहा, “जो टीम भावना को समझता है, वही असली जीवन में विजेता बनता है।” उनके इस वक्तव्य ने मैदान में उपस्थित सभी को प्रेरित किया।
चौथे दिन अंडर-17 ग्रुप के दूसरे राउंड का मुकाबला ODM सफायर ग्लोबल स्कूल, रांची और राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें राधा गोविंद स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4-0 से जीत दर्ज की।
इसी श्रेणी में विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल ने 5-1 और काशीडीह हाई स्कूल ने 3-0 से अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।
अंडर-19 वर्ग में टेंडर हर्ट स्कूल, रांची ने 4-0 और मनन विद्या मंदिर स्कूल, रांची ने 3-0 से शानदार जीत हासिल की।
वहीं अंडर-14 वर्ग में दयावती मोदी स्कूल ने 4-0, GBRC, बोधगया ने 1-0 और विद्या बिहार रेजिडेंशियल स्कूल, पूर्णिया ने 3-0 से अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराया।
पूरे दिन दर्शकों, अभिभावकों और स्थानीय खेल प्रेमियों की भारी भीड़ मैदान में उमड़ी रही। दर्शकों के उत्साह और तालियों की गूंज ने खिलाड़ियों का मनोबल और अधिक बढ़ा दिया।
राधा गोविंद पब्लिक स्कूल द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधन की सभी ओर सराहना हो रही है। खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा की उचित व्यवस्था की गई है। यह टूर्नामेंट केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, अनुशासन और युवा ऊर्जा का उत्सव बन चुका है। आने वाले दो दिन और भी अधिक रोमांचक होने की संभावना है।
टूर्नामेंट के संचालन में उद्घोषक शुभम सोनी और रंजीत गोप ने कमान संभाली, जबकि रेफरी की भूमिका में प्रताप कुमार और नमन कुमार ने शानदार कार्य किया।
मौके पर राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार मोहंती, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, राधा गोविंद इंटर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सोमा पांडेय, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. संजय सिंह, सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।