कुलाधिपति बी.एन. साह ने कहा – “व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक”
रामगढ़: राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की मेज़बानी में राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिसर एवं छावनी परिषद फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-III फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 के तीसरे दिन शानदार मुकाबले देखने को मिले। विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रसेन डीएवी भरेच नगर के प्राचार्य निशिकांत कर और आर्मी पब्लिक स्कूल, रामगढ़ के डॉ. अनिल कुमार के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित राधा गोविंद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक होते हैं। इससे अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित होता है।”
राधा गोविंद विश्वविद्यालय खेल मैदान (ग्राउंड-01)
अंडर-14 वर्ग का पहला मैच शारदा ग्लोबल स्कूल, रांची और डी वाई पाटिल पुष्पलता, पटना के बीच खेला गया, जिसमें शारदा ग्लोबल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की।
दूसरे मुकाबले में तिरिनिया पब्लिक स्कूल, पटना ने 1-0 से विजय हासिल की।
तीसरे मैच में सेंट माइकल स्कूल, रांची ने पेनाल्टी शूटआउट में 2-0 से मुकाबला अपने नाम किया।
चौथे मैच में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची ने 6-0 की एकतरफा जीत दर्ज करते हुए अगले चरण में प्रवेश किया।
अंडर-19 वर्ग में डीपीएस बोकारो और आर्मी पब्लिक स्कूल, दानापुर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें पेनाल्टी में आर्मी पब्लिक स्कूल ने 1-0 से जीत दर्ज की।
दूसरे मैच में मनन विद्यालय, रांची की टीम ने 2-0 से अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित किया।
छावनी परिषद फुटबॉल ग्राउंड (ग्राउंड-02) अंडर-17 वर्ग के पहले मैच में ग्रिज्जली स्कूल, तिलैया डैम ने आरपीएस, नालंदा को 2-0 से पराजित किया।
इसके बाद दयावती मोदी पब्लिक स्कूल, चांडिल ने 8-0 की बड़ी जीत दर्ज की।
विद्या मंदिर, रांची ने 6-0 से, सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची ने 2-0 से और सेंट माइकल हाई स्कूल, दीघा पटना ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में स्थान सुनिश्चित किया।
मैचों के सफल संचालन में निर्णायक के रूप में लक्ष्मण सिंह और सुनील मुंडा (ग्राउंड-01) तथा अजय डी सिल्वा और मोहित मुंडा (ग्राउंड-02) ने भूमिका निभाई।
मैच उद्घोषणा की जिम्मेदारी अंकिता कुजूर, सिकंदर देवगन और प्रियंका कुमारी ने निभाई।
कार्यक्रम के दौरान राधा गोविंद विश्वविद्यालय की सचिव प्रियंका कुमारी, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) निर्मल कुमार मंडल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार, राधा गोविंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार मोहंती, राधा गोविंद इंटर कॉलेज की प्राचार्या सोमा पांडेय, शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
खिलाड़ियों का उत्साह, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण सराहनीय रहा। टूर्नामेंट के आगामी मुकाबलों को लेकर दर्शकों और प्रतिभागी टीमों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।