अंकित राज के खिलाफ ईडी जांच में खुलासा, 8 एकड़ जमीन खरीदी

Spread the News

हजारीबाग, 6 जुलाई 2025: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी के पुत्र तथा बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज के खिलाफ सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। अंकित ने 2019 से 2023 के बीच हजारीबाग के विभिन्न मौजाओं में 15 सेल डीड के जरिए करीब 8 एकड़ जमीन खरीदी, जिनका कागजी मूल्य 1.70 करोड़ रुपये है। ईडी ने अंकित को अवैध बालू कारोबार और अन्य व्यापारों में लिप्त पाया है।

जमीन खरीद का विवरण: केरोडारी, नयाखाप, हुपाद, नवादा, कैंटोनमेंट, सिकरी, भदईखाप, सादमपुर और बहोरनपुर में जमीन खरीदी गई। सबसे महंगी रजिस्ट्री कैंटोनमेंट में 8 डिसमिल की 75 लाख रुपये में और सादमपुर में 207.2 डिसमिल की 11.50 लाख रुपये में दर्ज है। 2023 में सबसे अधिक रजिस्ट्रियां हुईं, जबकि 2019 में दो और 2020 में एक रजिस्ट्री हुई। 2022 से जमीन खरीद में तेजी देखी गई।

ईडी की 2024 की छापेमारी में अंकित की कंपनियों-मेसर्स अंकित राज सैंड स्टॉकयार्ड, मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज, और मां अष्टभुजा सिरामिक्स-में उनका नियंत्रण पाया गया। जांच में अवैध बालू कारोबार से अर्जित धन के जमीन खरीद में उपयोग की आशंका जताई गई है। ईडी अब संपत्तियों के स्रोत की गहन जांच कर रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की संभावना है।