रामगढ़ में उपायुक्त की पहल: 2500 आपदा मित्र बनेंगे, 2 लाख लोग होंगे प्रशिक्षित

Spread the News

रामगढ़: जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज ने एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है, जिसके तहत अगले एक वर्ष में जिले की 25% आबादी को आपदा मित्र के रूप में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस पहल के तहत आपातकालीन परिस्थितियों में सीपीआर और फर्स्ट एड किट के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

शुक्रवार को टाउन हॉल, रामगढ़ में उपायुक्त ने 4 जुलाई से 15 जुलाई 2025 तक चलने वाले आपदा मित्र (मास्टर ट्रेनर) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री रविंद्र कुमार गुप्ता, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उदय श्रीवास्तव और जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. स्वराज उपस्थित थे।

उपायुक्त ने कहा कि यह पहल आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने और समाज में जागरूक नागरिक तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सकों और ऑडियो-विजुअल सामग्री के माध्यम से सीपीआर, चोकिंग, ब्लीडिंग, बर्न, फ्रैक्चर, वज्रपात, डूबना, सांप के काटने जैसी आपात स्थितियों में प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई। प्रैक्टिकल प्रशिक्षण भी कराया गया।

15 जुलाई तक 2500 आपदा मित्र (मास्टर ट्रेनर) तैयार किए जाएंगे, जो जिले के 2 लाख लोगों को प्रशिक्षित करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने इस पहल की सराहना करते हुए सभी से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने की अपील की। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।