रामगढ़ में मोहर्रम पर्व के लिए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च

Spread the News

रामगढ़, 05 जुलाई 2025: मोहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को रामगढ़ उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज और पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार ने जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, थाना प्रभारियों और पुलिस बल के जवानों के साथ मिलकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया।

इस दौरान रामगढ़ शहर के सौदागर मोहल्ला, चट्टी बाजार, लोहार टोला, सुभाष चौक, गोलपार और चितरपुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों से मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। साथ ही, उन्होंने किसी भी अफवाह की स्थिति में तुरंत नजदीकी प्रशासन या जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06553-222005 पर सूचना देने का आग्रह किया।