रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह झारखंड के रांची और हजारीबाग में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुल आठ ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई आरकेटीसी कोल ट्रांसपोर्टिंग मामले से संबंधित है। ईडी की एक टीम रांची के हरमू रोड स्थित किशोरगंज में और दूसरी टीम हजारीबाग के बड़कागांव में तलाशी ले रही है।
इससे पहले 18 मार्च 2024 को भी ईडी ने अंबा प्रसाद और उनके पिता योगेंद्र साव से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस दौरान हजारीबाग में लीज की बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने के मामले में कार्रवाई हुई थी, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज और करीब 20 लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे। ईडी ने अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव के खिलाफ ईसीआईआर दर्ज किया था, जिसके तहत रांची, हजारीबाग और मुंबई में छापेमारी की गई थी।
वर्तमान छापेमारी में ईडी की टीमें संदिग्ध वित्तीय लेनदेन और कोल ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत तलाश रही हैं। यह कार्रवाई झारखंड में चल रहे भ्रष्टाचार और अवैध वित्तीय गतिविधियों के खिलाफ ईडी की सख्ती को दर्शाती है। जांच एजेंसी इस मामले में और भी ठोस सबूत जुटाने की कोशिश में है।