बिहार में कांग्रेस का महिलाओं को लुभाने वाला अभियान विवादों में घिर गया है। पार्टी ने माई-बहिन योजना के तहत 5 लाख महिलाओं और लड़कियों के बीच सेनेटरी पैड बांटने की घोषणा की, लेकिन पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर और 2500 रुपये की सहायता का उल्लेख छापने पर हंगामा मच गया। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पैकेट को लॉन्च किया।
इस कदम पर एनडीए ने तीखी प्रतिक्रिया दी। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इसे कांग्रेस की “वैचारिक दरिद्रता” करार दिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य के लिए काम कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने सेनेटरी पैड जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राहुल गांधी की तस्वीर छापकर महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाई। उन्होंने इसे राजद की संगति का असर बताया।
वहीं, बिहार भाजपा के प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कांग्रेस पर मानसिक दिवालियापन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चापलूसी में कांग्रेस इस हद तक गिर गई कि अपने नेता की तस्वीर को गलत जगह छाप दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को खुद नहीं पता कि वे क्या बोलते हैं, और अब कांग्रेस ने उनकी छवि को और नीचे गिरा दिया। यह विवाद बिहार की सियासत में नया तूल पकड़ सकता है।